राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के हवाले से बताया कि लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इस हमले को इजरायल का विश्वासघात बताया है क्योंकि यह हमला युद्ध विराम समझौते के दौरान किए गए सभी वादों का उल्लंघन करता है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका और फ्रांस को इजरायल की आक्रामकता को रोकना चाहिए।
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने संघर्ष विराम समझौते की निगरानी करने वाली समिति पर भी इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे उल्लंघनों का आरोप लगाया था। साथ ही मांग करते हुए कहा था कि समिति ऐसे उल्लंघनों का तत्काल समाधान करे तथा उनकी पुनरावृत्ति को रोके।
एनएनए के अनुसार, लेबनानी सेना की इंजीनियरिंग रेजिमेंट ने गुरुवार को तीन बुलडोजर, कई सैन्य वाहनों और लगभग दस एम्बुलेंसों के साथ खियाम में प्रवेश किया।
यह सुनिश्चित करने के बाद कि क्षेत्र विस्फोटक उपकरणों से मुक्त है, रेजिमेंट ने मलबे को हटाना शुरू कर दिया और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के साथ समन्वय में पहले से पहचानी गई सड़कों पर यातायात बहाल करना शुरू कर दिया।
27 नवंबर को हुए युद्धविराम समझौते का उद्देश्य इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 14 महीने से अधिक समय से चल रही लड़ाई को रोकना है।
युद्ध विराम की शर्तों के अनुसार इजरायल को 60 दिनों के भीतर लेबनानी क्षेत्र से हट जाना होगा तथा लेबनानी सेना को सीमा पर तथा दक्षिण में तैनात किया जाएगा ताकि सुरक्षा नियंत्रण संभाला जा सके और किसी भी सशस्त्र उपस्थिति को रोका जा सके।
युद्ध विराम के बावजूद, इजरायली सेना ने लेबनान पर हमले जारी रखे हैं जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।