RBI और दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

 भारतीय रिजर्व बैंक और दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.

 देश में आए दिन बम की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं. पहले कई एयरलाइंस को धमकी भरे मेल आए और अब स्कूल और मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. शुक्रवार को एक बार फिर से बम की धमकी भरे मेल मिले. जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक और दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है. धमकी भरे मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

आरबीआई गवर्नर की मेल आईडी पर आया मैसेज

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आरबीआई गवर्नक की मेल आईडी पर आया है. ये मेल रूसी भाषा में है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. इसके साथ ही मेल भेजने वाले के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में धमकी भरा मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com