गाजा पट्टी पर इस्राइल का ताबड़तोड़ हमला, 25 लोगों की मौत

इस्राइल ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर हमला कर दिया. हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. गाजा के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में सबसे अधिक बच्चे हैं.

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. इस्राइल के प्रधानमंत्री ने हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खा ली है. प्रधानमंत्री अपनी कसम को पूरा करने के लिए काम भी कर रहे हैं. इस्राइल हमास पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. सात अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ युद्ध दिन-ब-दिन और खतरनाक होता जा रहा है. युद्ध में अब तक 50 हजार लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच इस्राइल ने गुरुवार को गाजा पट्टी पर फिर से हमला कर दिया.

इस्राइली हवाई हमले में कम से कम 25 फलस्तीनियों की मौत हो गई है. दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. मामले में फलस्तीन के डॉक्टरों ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के गाजा में युद्ध विराम समझौते की उम्मीद जताने के कुछ ही घंटों बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा में स्थित अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर हमला हुआ है, हमले के बाद वहां से 25 शव बरामद हुआ है.

अस्पतालों में भर्ती हैं बच्चे

फलस्तीनी डॉक्टरों ने बताया कि दोनों अस्पतालों में 40 से अधिक लोग भर्ती है. इनमें अधिकांश तो सिर्फ बच्चे ही हैं. अल-अक्सा अस्पताल ने कहा कि इस्राइली हमले के कारण नुसेरात के आसपास के कई घरों और बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है. हमले को लेकर इस्राइली सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

इस्राइल ने नए सिरे से शुरू किया हमला

इस्राइल ने कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से हमला शुरू कर दिया है. हमास के चरमपंथियों पर इस्राइल नए सिरे से हमला कर रहा है. इस्राइली सेना का कहना है कि वे आम लोगों को बचाने के लिए पूरी एहतियात बरत रहे हैं. लेकिन आतंकी आम लोगों के बीच में छिप रहे हैं, जिस वजह से आम लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com