WoW : आज से मोबाइल ऐप से खरीद सकेंगे रेल का जनरल टिकट

लखनऊ : रेल टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लम्बी लाइन को देखते हुए रेलवे गुरुवार से यूटीएस ऐप और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यात्रियों को जनरल टिकट खरीदने की सुविधा देने जा रहा है। एक यात्री ऐप से सिर्फ चार टिकट ही खरीद सकेंगे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बुधवार को बताया कि रेल टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइन को देखते हुए एक नवम्बर से यूटीएस ऐप और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यात्रियों को जनरल टिकट खरीदने की सुविधा लखनऊ जोन के साथ पूरे देश में मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को यह सुविधा मिलने से वे आसानी से जनरल टिकट खरीद सकेंगे और उन्हें लंबी लाइन में लगकर खिड़की से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल अभी तक सिर्फ रिजर्वेशन के टिकट ही ऑनलाइन बुक कराए जाते थे।

वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि जनरल टिकट को रेलवे के यूटीएस ऐप,यूटीएस मोबाइल टिकट वेबसाइट और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खरीदने पर यात्रियों को ट्रेन का समय और उसके स्टेटस की जानकारी भी मिलेगी। अभी तक रेलवे का यूटीएस ऐप कुछ ही जोन में काम करता था लेकिन अब इसे लखनऊ के साथ सभी जोन में शुरू किया जाएगा। रेलवे के यूटीएस ऐप को यात्री प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सेंटर फॉर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम ने इस ऐप को डिजाइन किया है। सिर्फ मुंबई में ही इस ऐप के दो लाख से ज्यादा उपयोग कर्ता हैं।

यूटीएस ऐप डाउनलोड करने के बाद यात्री को इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नम्बर, नाम, शहर, ट्रेन का टाइप, क्लास और कौन सा टिकट चाहिए, यह जानकारी भरनी होंगी। रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप में एक रेलवे वॉलेट बन जाएगा। इसके बाद आप इसमें वॉलेट मनी लोड करके टिकट बुकिंग कर सकते हैं। यही नहीं इस ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकता है। यात्रियों को बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि यात्रा के दिन ही टिकट की बुकिंग हो सकती है। एडवांस में बुकिंग नहीं कराई जा सकती। अभी तक रिजर्वेशन वाले टिकट महीनों पहले तक बुक हो जाते हैं, लेकिन जनरल टिकट को यात्रा के दिन ही बुक किया जा सकता है। टिकट बुक करने के लिए यात्री और स्टेशन के बीच 90 मीटर से ज्यादा दूरी नहीं होनी चाहिए। 90 मीटर से ज्यादा दूरी होने पर ऐप काम नहीं करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com