इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व का फैसला गठबंधन के सभी लोग एक साथ बैठकर करेंगे : सचिन अहीर

मुंबई। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को लेकर दिए बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता सचिन अहिर ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता सचिन अहिर ने कहा, देश में समाजवादी पार्टी, इंडिया ब्लॉक के साथ से है, लेकिन प्रदेश में वो अलग हैं। ऐसे में अपने नेता से पूछकर वो पहले अपनी बात को स्पष्ट कर लें कि वो गठबंधन में हैं कि नहीं?

टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर सचिन अहिर ने कहा, सोमवार को सत्यपाल ने भी इसपर बयान दिया है। इसको लेकर बहस की शुरुआत हुई है। मुझे लगता है यह जरूरी भी है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो उसमें इंडिया ब्लॉक के सभी लोग एक साथ बैठकर फैसला करेंगे।

किसानों को वक्फ बोर्ड के नोटिस पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, इस विषय पर जब तक पूरी जानकारी नहीं ली जाएगी, तब तक बोलना उचित नहीं होगा। पूरी जानकारी होने के बाद ही इस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी।

दरअसल, महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है। इसको लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका भी डाली गई, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है।

वक्फ ट्रिब्यूनल की तरफ से औरंगाबाद की अदालत में याचिका संख्या 17/2024 के तहत तलेगांव के 103 किसानों की जमीन पर दावा किया गया है। किसानों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस भी जारी किया गया है। इस नोटिस के बाद गांव के करीब 75 प्रतिशत हिस्से में चिंता का माहौल है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com