दिल्ली : सीएम आतिशी और केजरीवाल ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद साधा भाजपा पर निशाना

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली के दो नामी स्कूल डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और भाजपा पर निशाना साधा।

सीएम आतिशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है।

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा, “दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।”

केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक निजी न्यूज चैनल के पोस्ट को शेयर किया, जिसमें दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बारे में कहा गया है।

गौरतलब है कि रविवार सुबह दिल्ली के दो बड़े नामी स्कूल डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है।

इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन सभी बच्चों को घर भेज दिया है। धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने अपने बयान में डीपीएस और जीडी गोयनका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध तथ्य बाहर निकलकर सामने नहीं आया है।

इससे पहले 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

वहीं, तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी 21 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

हाल ही में जितने भी स्कूलों, एयरलाइंस, होटलों और स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वो सभी झूठी ही साबित हुईं हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com