सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,700 स्तर से नीचे

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई।

सुबह करीब 9:27 बजे सेंसेक्स 39.34 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,748.46 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 18.30 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,696.10 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,450 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 498 शेयर लाल निशान में थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, बाजार का रुख फिलहाल कुछ समय के लिए हल्का तेजी वाला रहेगा।

बाजार के जानकारों ने कहा, पिछले 15 दिनों में निफ्टी में 3.2 प्रतिशत की तेजी लीडिंग बैंकों की वजह से देखी गई, जिनका वैल्यूएशन अभी भी उचित है और उनमें बाजार को आगे ले जाने की क्षमता है।

जानकारों ने आगे कहा कि एफआईआई की वापसी एक और सकारात्मक पहलू है, जो लार्ज कैप के लिए अच्छा संकेत है। मौजूदा तेजी निफ्टी बैंक को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जा सकती है, जिससे निफ्टी और ऊपर उठ सकता है।

निफ्टी बैंक 23.45 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 53,532.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 120.05 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,824.65 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 51.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,543.60 पर था।

एक्सिस सिक्योरिटीज के अक्षय चिंचलकर ने कहा, शुक्रवार को निफ्टी की गिरावट ने गुरुवार की लॉन्ग-रेंज में स्मॉल साइज बार को ट्रेस किया, जिससे इनसाइड डे का निर्माण हुआ। यह वोलैटिलिटी कम्प्रेशन को दर्शाता है, लेकिन क्योंकि वोलैटिलिटी साइक्लिक है इसलिए एक ट्रेंडिंग मूव की उम्मीद करनी चाहिए।

सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इंफोसिस, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों में जकार्ता और जापान के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि चीन, हांगकांग, सोल और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.25 प्रतिशत और 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.28 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 दिसंबर को 1,830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,659.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com