करीना, काजोल समेत अन्य सेलेब्स ने मनीष मल्होत्रा ​​को दी जन्मदिन की बधाई

मुंबई । फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। मल्होत्रा को हिंदी सिने जगत के बड़े सितारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शुभकामनाएं दीं।

नामी हस्तियों की स्टाइलिंग के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर करीना कपूर खान, काजोल, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह समेत तमाम हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामना दी।

मनीष को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘बेबो’ ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, मेरे मनु को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी।

काजोल ने मनीष के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन मुबारक मनीष मल्होत्रा, आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें, आप बेस्ट हैं।

रकुल ने अपनी और मनीष की एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, प्यारी शख्सियत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप सदाबहार हैं। यूनिवर्स आपको वह सब कुछ दे, जो आप चाहते हैं और प्लीज हमें यह भी बताएं कि आप दिन-ब-दिन जवान कैसे होते जा रहे हैं।“

अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ ‘केदारनाथ’ फेम सारा अली खान भी नजर आईं। पांडे ने लिखा, बेस्ट लव को जन्मदिन की शुभकामनाएं, एमएम हम जश्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।“

मनीष मल्होत्रा ​​को बर्थडे विश करने वाले सितारों की लिस्ट में शनाया कपूर, कियारा आडवाणी, शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी शामिल है।

मनीष मल्होत्रा इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर हैं, जो कि जान्हवी कपूर, दिशा पटानी, सुहाना खान, रेखा, रकुल प्रीत सिंह, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, शनाया कपूर, सारा अली खान, करीना कपूर खान, काजोल, रानी मुखर्जी समेत अन्य स्टार्स के आउटफिट डिजाइन कर चुके हैं।

फिल्म उद्योग में उनका सफर 1990 में फिल्म “स्वर्ग” से शुरू हुआ। उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइन की थी। 1995 की हिट फिल्म “रंगीला” ने उन्हें खास पहचान दिलाई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com