रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसी कार्यक्रम को पुतिन ने संबोधित किया था. उन्होंने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए उत्साह दिखाया. पुतिन ने कहा कि भारत सरकार अपने हितों को प्राथमिकता दे रही है. इसके लिए पीएम मोदी के पास मेक इन इंडिया नाम का एक कार्यक्रम है. हम भी भारत में अपने प्लांट लगाने के लिए तैयार है. भारत में पीएम मोदी स्थिर परिस्थितियां बना रहे हैं. ऐसा इसलिए कि भारत का नेतृत्व को भारत को प्राथमिकता देने की नीति पर काम कर रहा है.
रूसी प्रोडक्ट और ब्रांड की पुतिन ने की तारीफ की
पुतिन ने कार्यक्रम में नए रूसी ब्रांडो को दोबारा स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने पश्चिमी ब्रांडों की जगह लेने वाले उपभोक्ता वस्तुओं, टेक्नोलॉजी और कृषि सहित अन्य क्षेत्र की वस्तुओं के रूसी निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने विभिन्न रूसी ब्रांड और उनके प्रोडक्ट की तारीफ भी की. पुतिन ने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया.
भारत आने वाले हैं पुतिन
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आने वाले हैं. हाल ही में क्रेमलिन के पुतिन की भारत यात्रा की जानकारी दी थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति जल्द भारत की यात्रा के लिए जाएंगे. पीएम मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया हैं. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति भारक कब आएंगे, इस बारे में प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि तारीखें अब तक कंफर्म नहीं हुईं हैं. जल्द तारीखों का ऐलान किया जाएगा.