एक तरफ जहां भारतीच जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फड़णवीस के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं उत्तर प्रदेश के कौशांबी से दुखद खबर सामने आई है. यहां बीजेपी नेता रमेश पासी का निधन हो गया है. बीजेपी नेता के निधन की खबर लगते ही आसपास के इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है. नेता की मौत के खबर लगते ही कार्यकर्ता उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उनके घर पर पहुंचने लगे. पार्टी के बड़े नेताओं ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमेश पासी कौशाम्बी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रहे हैं. वह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी नेता के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने बीजेपी नेता का श्रद्धांजलि दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि भाजपा कौशाम्बी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री रमेश पासी जी के असामयिक निधन की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. श्री रमेश जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. यह बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.
घर पर लगा सर्मथकों का तांता
बीजेपी नेता के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में दुख का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. बीजेपी नेता के आवास पर अंतिम दर्शन करने वाले का जमघट लग गया है. कार्यकर्ता पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करना चाहते हैं.