एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तो अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन महायुति में शामिल अजित पवार और उनकी पार्टी की चांदी हो गई है. पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. चुनावों के परिणाम आ गए हैं. भाजपा वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. अकेले भाजपा ने 132 सीटें दर्ज की हैं. हालांकि, बावजूद इन सबके सूबे का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात पर संशय बरकरार है. वजह- एकनाथ शिंदे की जिद. एकनाथ शिंदे और भाजपा में जारी बातचीत के बीच अजित पवार की एनसीपी की चांदी हो गई है.

दरअसल, अजित पवार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्रालय के प्रमुख की जिम्मेदारी से खुश हैं. उनके 10-11 नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलने वाली है. अजित पवार के अलावा, मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नेता शामिल होंगे, उनके संभावित नाम सामने आ गए हैं.  

एनसीपी के संभावित मंत्रियों के नाम

  1. अजित पवार
  2. छगन भुजबळ
  3. आदिती तटकरे
  4. धनंजय मुंडे
  5. दत्ता भरणे
  6. नरहरी झिरवळ
  7. अनिल भाईदास पाटील
  8. इंद्रनिल नाईक
  9. संजय बनसोडे
  10. सुनिल शेळके
  11. संग्राम जगताप

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com