महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तो अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन महायुति में शामिल अजित पवार और उनकी पार्टी की चांदी हो गई है. पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. चुनावों के परिणाम आ गए हैं. भाजपा वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. अकेले भाजपा ने 132 सीटें दर्ज की हैं. हालांकि, बावजूद इन सबके सूबे का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात पर संशय बरकरार है. वजह- एकनाथ शिंदे की जिद. एकनाथ शिंदे और भाजपा में जारी बातचीत के बीच अजित पवार की एनसीपी की चांदी हो गई है.