‘द दिल्ली फाइल्स’ की झलक के साथ संग विवेक रंजन अग्निहोत्री ने युवा पीढ़ी से पूछा सवाल

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के सफल डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लाने की तैयारी में हैं। अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म की झलक के साथ युवा पीढ़ी से एक सवाल किया है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘द दिल्ली फाइल्स’ के शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “यही सवाल हर युवा से है कि कोई अपना ही शहर कैसे जला सकता है? द दिल्ली फाइल्स के सेट पर मौजूद डायरेक्ट एक्शन की दिल दहला देने वाली अमानवीय हिंसा की शूटिंग के दौरान पूछ रहा हूं।

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपकमिंग ‘द दिल्ली फाइल्स’ से जुड़े हर एक छोटी-बड़ी अपडेट प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अपनी फिल्म को अनकहे सच से भरी कहानी बताने वाले निर्देशक इससे पहले भी ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग सेट से कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं। अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और बताया कि “ द दिल्ली फाइल्स का हर शॉट, हर सीन, दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है।

अग्निहोत्री ने खुलासा कर बताया कि फिल्म निर्माण के लिए उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा लेख पढ़े हैं। यहां तक की उनकी टीम सच्चाई का पता लगाने के लिए देश के 20 राज्यों में गई और रिसर्च किया। विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के सेवाग्राम में महात्मा गांधी के आश्रम भी गए थे।

द दिल्ली फाइल्स का निर्देशन अग्निहोत्री और निर्माण अभिषेक अग्रवाल और विवेक मिलकर कर रहे हैं। मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com