डिजिटल महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे महाकुम्भ की निगहबानी

प्रयागराज : महाकुम्भ में इस बार पौराणिक मान्यताओं के साथ साथ सबसे आधुनिक डिजिटल तकनीक भी देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ में पहली बार इतने व्यापक स्तर की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसके तहत 20 ड्रोन लगातार महाकुम्भ की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। ये स्पेशल ड्रोन महाकुंभ में हो रही हर गतिविधि पर 24 घंटे फोकस किए हैं, जिससे यहां परिंदा भी पर न मार सके।

संगम से लेकर महाकुम्भ में हो रहे एक एक विकास कार्य पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन हो चाहे घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज हों, सभी पर पैनी दृष्टि रखी जा रही है। योगी सरकार के निर्देश पर अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम इतना सख्त है कि देश विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी। सबसे खास बात तो ये है कि एक क्लिक पर ही महाकुम्भ के 25 सेक्टरों के कोने-कोने की हर जानकारी से यह विशेष ड्रोन अपडेट रख रहे हैं।

श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने से पहले ही ड्रोन के तीन प्रोजेक्ट शुरू

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी का स्पष्ट निर्देश है कि महाकुम्भ में देश विदेश से प्रयागराज आने वाले एक भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए। इसी क्रम में मेला प्राधिकरण और प्रशासन की टीमें युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं। श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही ड्रोन के तीन तरह के प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं। जिससे महाकुम्भ में एक एक कोने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा सके। जरूरत पड़ने पर इन स्पेशल ड्रोन की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है।

एक-एक विभाग में चल रहे नवनिर्माण पर रखी जा रही नजर

महाकुम्भ को अलौकिक बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है। इसी क्रम में एक-एक विभाग में चल रहे निर्माण कार्य की ड्रोन से देख रेख की जा रही है। इन्हीं विशेष ड्रोन की मदद से स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस, चिकित्सालय, परिवहन समेत तमाम विभागों में हो रही गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

एक एक सेकेंड का डेटा किया जा रहा सुरक्षित

महाकुंभ की एक एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन लगाए गए हैं। 20 स्पेशल ड्रोन जल, थल, नभ में सुरक्षा की दृष्टि से अपनी पैनी नजर गड़ाए हैं। रिमोट से कंट्रोल होने वाले इन ड्रोन के माध्यम से किसी भी गतिविधि को बारीकी से देखने के लिए विशेष प्रशिक्षित टीमें लगाई गई हैं। सबसे खास बात यह है कि चप्पे चप्पे पर नजर रखने वाले यह ड्रोन अनलिमिटेड मेमोरी से लैस हैं, जिससे हर सेकेंड का डेटा सुरक्षित किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com