समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप के बयान में टारगेटेड साइट्स के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी के हताहत होने की सूचना दी गई।
इराकी मिलिशिया ग्रुप ने कहा कि ड्रोन हमले फिलिस्तीन और लेबनान में हमारे लोगों प्रति एकजुटता में किए गए। उसने यह भी कहा कि दुश्मन के गढ़ों को निशाना बनाना जारी रखेगा।
7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी में इजरायली हमले शुरू होने के बाद इराकी मिलिशिया ग्रुप ने इजरायल और अमेरिकी ठिकानों हमले करना शुरू कर दिए थे।
सितंबर लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल द्वारा हमले तेज करने के बाद मिलिशिया ने इजरायल पर अपने हमले और तेज कर दिए।
7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।
इसके साथ ही इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक सीमित जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है।