ट्रेनों पर पड़ रहा मौसम का असर, डेढ दर्जन गाड़ियां चल रहीं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

हरे के चलते उत्तर भारत में आज कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेन दिल्ली की ओर आने वाली हैं. रेलवे के मुताबिक, आज करीब 20 ट्रेनें देरी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी.

राजधानी दिल्ली में भले ही कोहरा नजर नहीं आ रहा हो लेकिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज कोहरा छाया हुआ है. जिसका सीधा असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों आज कई घंटों की देरी से चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक, आज राजधानी की ओर आने वाली करीब 20 ट्रेनों देरी से दिल्ली पहुंचेंगी.

बता दें कि देश में कोहरे का असर दिसंबर से लेकर फरवरी तक सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. जिससे इन तीन महीनों में ट्रेनों घंटों देरी से चलती हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है. ऐसी ही कुछ नवंबर के आखिरी सप्ताह से पहले ही दिखाई देने लगा था. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, आज यानी सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा न होने के बावजूद अन्य खुले इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते कई ट्रेनों देरी से चल रही हैं.

ये है देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आज 241 मिनट की देरी से चल रही है.
2. वहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने तय समय से 214 मिनट की देरी से चल रही है.
3. कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन 179 मिनट की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी.
5. अवध असम एक्सप्रेस भी आज 139 मिनट की देरी से चल रही है.

6. होशियारपुर-दिल्ली ट्रेन आज 122 मिनट की देरी से चल रही है.
7. पूर्वा एक्सप्रेस भी 92 मिनट की देरी से चल रही है.
8. शान-ए-पंजाब आज 68 मिनट की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
9. विक्रमशिला एक्सप्रेस आज 54 मिनट की देरी से चल रही है.

10. योगनगरी एक्सप्रेस में आज 45 मिनट की देरी देखी जा रही है.
11. श्रीशक्ति एक्सप्रेस आज 41 मिनट की देरी से चल रही है.

ये ट्रेनें भी चल रहीं लेट

इनके अलावा प्रयागराज एक्सप्रेस, सुल्तानपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस और सुहेलदेव एक्सप्रेस भी 30 से 150 मिनट तक की देरी से चल रही हैं. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रेन का शेड्यूल अवश्य चेक कर लें. बता दें कि कोहरे के चलते आज शान-ए-पंजाब ट्रेन को अमृतसर और लुधियाना के बीच रद्द किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com