नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के लिए 4 नामों की अनुशंसा की है। 29 अक्टूबर को कॉलेजियम की हुई बैठक में जिन नामों को हरी झंडी दी गई उनमें गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम आर शाह और त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय रस्तोगी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 31 है जिसमें 6 स्थान अभी रिक्त है। इस साल के अंत तक दो जजों के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में 8 जजों के पद रिक्त हो जाएंगे। जस्टिस कुरियन जोसेफ इस वर्ष नवंबर में रिटायर हो रहे हैं जबकि जस्टिस मदन बी लोकुर इस वर्ष दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं।