टॉम वडक्कन ने कहा, ‘झारखंड में भी हमारा रिजल्ट अच्छा आएगा’, राजेश ठाकुर ने किया जीत का दावा

इस बीच भाजपा प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र अकेला नहीं है, हमें उम्मीद है की हम झारखंड में भी सरकार बनाएंगे। अभी रिजल्ट आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारे कार्यकर्ताओं ने काम किया है, उसके बावजूद हमने जो वादे किए हैं सब निभाए हैं।

महाराष्ट्र में तो हम सरकार बनाएं और हमें अभी भी उम्मीद है कि झारखंड में भी हमारा रिजल्ट अच्छा आएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेशनल अप्रोच, डेवलपमेंट अप्रोच और देश को जोड़ने का जो अप्रोच है, यह सब उसी पर निर्भर है और यह जीत उसी का नतीजा है।

संजय राउत कह रहे हैं कि महाराष्ट्र का जो निर्णय है वह जनता का निर्णय नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि संजय राउत कुछ भी कहेंगे। वह दस मिनट के बाद कुछ और कहेंगे। ऐसा प्रवक्ता मैंने हिंदुस्तान में क्या कहीं नहीं देखा जो दो-दो मिनट में अपना बयान बदल सकते हैं।

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मतगणना पर प्रतिक्रिया दी। रांची में आईएएनएस से बातचीत के दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि रुझान अब परिणाम में बदलेंगे। हमने जनता से जुड़ाव रखा है। अंतिम व्यक्ति तक जो योजनाएं पहुंचाई हैं, चाहे वो सर्वजन पेंशन हो, महिला सम्मान योजना हो, 200 यूनिट बिजली फ्री करने की बात हो, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात हो, तमाम मोर्चों पर हम लोगों ने जो काम किया है, निश्चित रूप से वह रुझान को परिणाम में बदलेगा। जो जनता के साथ हमारा जुड़ाव रहा है, वह जनता एक बार इनाम देने जा रही है। हम इतना ही कह सकते हैं कि हम बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।

मैं पहले से कहता रहा हूं कि जीत सुनिश्चित है। लगातार हम लोगों ने जो काम किया है उसका इनाम हमें मिलता दिखाई दे रहा है। ज्यादातर जगहों पर हम अच्छे मार्जिन से आगे हैं। थोड़ी देर में सब साफ हो जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com