महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को दिया आशीर्वाद, ‘परिवार की विरासत’ को किया खारिज : सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई। सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अभी तक महाराष्ट्र के जो नतीजे दिख रहे हैं, वह शानदार तरीके से भारतीय जनता पार्टी और महायुति के पक्ष में हैं। भाजपा यहां पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि मैं इसका मुख्य कारण मानता हूं कि सरकार द्वारा किए गए शानदार विकास के काम, भाजपा और सहयोगी संगठन के कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत, हमारे प्रदेश नेतृत्व के शानदार कार्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता जो जनता में है, उसी कारण से भाजपा गठबंधन को शानदार सफलता मिल रही है। मैं एक और बात कहना चाहूंगा कि हम शब्द प्रयोग करते हैं, विचार और परिवार।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह जो चुनाव था, इसमें इस बात का भी निर्णय होना था कि विचार की विरासत को जनादेश मिलेगा या परिवार की विरासत को। महाराष्ट्र की जनता ने बहुत साफ कर दिया है कि उन्होंने विचार की विरासत को आशीर्वाद दिया है, जो विचार को छोड़कर परिवार की विरासत दावा करते थे, उनको खारिज किया है।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, एक हैं तो ‘सेफ’ हैं। मोदी है तो मुमकिन है।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। यहां पर महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों और अजित पवार की एनसीपी ने 59 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com