उज्जैन : अखंड भारत मिशन के संस्थापक एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रसिद्ध कथावाचक संत पंडित देवकीनंदन ठाकुर आगामी एक नवम्बर को उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन कर अपने रोड शो का शुरुआत करेंगे। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रोड शो सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगा, जहां शाम को चार बजे उनकी विशाल जनसभा होगी। देवकीनंदन ठाकुर इस जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा एवं रोड शो को सफल बनाने के लिए अनारक्षित वर्ग समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा घर-घर पहुंचकर आमंत्रण दिया जा रहा है। पंडित सुरेन्द्र चतुर्वेदी, पंडित योगेन्द्र कौशिक, जेपी हरदेनिया, प्रभुलाल पटेल, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, मोतीलाल श्रीवास्तव, बीएल नामदेव, प्रहलाद भावसार, सुनील यादव, योगेश शर्मा, अशोक सरिया, हरदयाल सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह चौहान आदि ने रोड शो एवं जनसभा को सफल बनाने की अपील शहरवासियों से की है।