विश्व कप क्वालीफायर में कोलंबिया की चुनौती के लिए तैयार इक्वाडोर : बेकासे

गुआयाकिल। इक्वाडोर के मैनेजर सेबेस्टियन बेकासे ने कहा है कि उनकी टीम मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर में कोलंबिया के साथ होने वाले मैच में उन्हें बराबरी की टक्कर देगी।

इक्वाडोर वर्तमान में 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में 11 मैचों में 16 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जो तीसरे स्थान पर मौजूद कोलंबिया से तीन अंक पीछे है।

कोलंबिया के बंदरगाह शहर बैरेंक्विला में मंगलवार को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों को डायरेक्ट क्वालीफाई करने का मौका देगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बेकासे ने संवाददाताओं से कहा, यह एक अच्छी चुनौती होगी। हम अच्छी तरह से तैयार होंगे और एक ऐसी टीम के खिलाफ बराबरी की प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार होंगे जो बहुत अच्छा खेल रही है।

अगस्त में इक्वाडोर के मैनेजर के रूप में स्पेन के फेलिक्स सांचेज की जगह लेने वाले अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने बताया कि कोलंबिया में कुछ कमजोरियां हैं।

बेकासे ने कहा, उनके पास फॉर्म में चल रहे फॉरवर्ड और विंगर हैं, जो आक्रमण करते समय खतरनाक साबित होते हैं। डिफेंस में उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं और तकनीकी रूप से भी बहुत मजबूत हैं। लेकिन हम एक टीम के रूप में विकसित हो रहे हैं। हमारे खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है और बावजूद इसके कि उनमें से अधिकांश बहुत युवा हैं लेकिन उनका खेल अच्छे-अच्छों को पछाड़ने का माद्दा रखता है। हमें उम्मीद है कि हम कोलंबिया के खिलाफ जीत के साथ साल का समापन कर पाएंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com