उंगलियां ठीक से गिटार नहीं बजा पा रही थीं
64 साल के अमेरिका के रहने वाले जोसफ डिसूजा की ब्रेन सर्जरी करीब 7 घंटे तक की गई और इस दौरान वो होश में था क्योंकि उन्हें जनरल एनस्थीसिया नहीं दिया गया था और सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने उनसे गीटार भी बजवाया. जोसफ गिटारिस्ट डिस्टोनिया का शिकार था, यानी उनकी कुछ उंगलियां ठीक से गिटार नहीं बजा पा रही थीं, क्योंकि जैसे हीं वो गिटार बजा रहे थे उनकी उंगलियों में दर्द करना शुरू होता था, लिहाजा डॉक्टर्स ने जब उनके सिर में सुराख कर के ड्रिल किया और उस नस तक पहुंचना था जो उनकी उंगलियों से जुड़ी थी,डॉक्टर्स को वो सिर्फ जोसफ के गिटार बजाने से ही पता चला पाता ..
जोसफ को बचपन से ही म्यूजिक का शोक था और बड़े होकर वो अमेरिका के लोस एंजेलिस में एक स्कूल में म्यूजिक टीचर भी बने लेकिन 20 साल पहले उन्हें अचानक महसूस होने लगा कि जब वो गिटार बजाते है तब उनकी हाथ की कुछ उंगलियों में दर्द शुरू होता है. जोसफ ने कई डॉक्टर्स को अपनी समस्या बताई लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ. उन्होंने स्कूल से भी इस्तीफा दिया और गिटार बजाना भी कम किया.
उनका इलाज बेंगलुरु में हो सकता है
आखिरकार कुछ साल पहले उन्हें किसी ने बताया कि उनका इलाज बेंगलुरु में हो सकता है. उन्होंने रिसर्च की लेकिन इलाज करने बेंगलुरु आने से डर रहे थे लेकिन जब उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया तो उन्होंने बेंगलुरु आने का फैसला किया और अब वो खुशी से फूले नहीं समा रहे है कि वो फिर से गिटार बजा सकते है
जोसफ की सर्जरी सफल रही है लेकिन कुछ समय तक उन्हें रिहैब करना होगा. डॉक्टर्स के मुताबिक 3 महीने तक मरीज के मसल्स को री- ट्रेन करना होगा ,जिसके बाद जोसफ फिर से पहले की तरह गिटार बजा सकता हैं.
अब दोनों मरीज ठीक
डॉक्टर शरण ने इसे पहले दो बार ऐसे ही सर्जरी की हैं, जहां पर मरीज गिटारिस्ट डिस्टोनिया के शिकार थे और उनकी सर्जरी भी गिटार बजाते हुए की गई और अब दोनों मरीज ठीक है और पहले की तरह गिटार बजाते है.