कूच बिहार ट्रॉफी: बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार के प्रदर्शन की सराहना की

बारपेटा (असम)। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कूच बिहार ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में बिहार की जुझारू वापसी की सराहना की है। तिवारी ने अपने पहले मैच में असम को हराने के बाद बिहार की टीम की सराहना की।

बिहार ने बरपेटा डीएसए ग्राउंड पर कूच बिहार ट्रॉफी अंडर 19 में असम पर 43 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। पहली पारी में बल्ले से खराब शुरुआत के बावजूद, बिहार ने दूसरी पारी में पृथ्वी राज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शानदार वापसी की।

बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि असम के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद बिहार कूच बिहार ट्रॉफी में अपनी लय बरकरार रखेगा।

तिवारी ने कहा, इस जीत ने हमारे युवा क्रिकेटरों के हौसले और जुझारूपन को दर्शाया है। पहली पारी में कड़ी चुनौती के बाद उन्होंने जबरदस्त जज्बा दिखाया। खासकर पृथ्वी राज, जिनकी 156 रन की शानदार पारी हमारी दूसरी पारी की रीढ़ बनी। हमारे गेंदबाजों ने भी तब अच्छा प्रदर्शन किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, जिसमें सत्यम कुमार ने सबसे आगे रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे सिर्फ 70 रन पर आउट हो गए। जवाब में असम की बल्लेबाजी अधिक मजबूत साबित हुई और 128 रन बनाकर 58 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रही।

हालांकि, मैच के स्टार पृथ्वी राज रहे जिन्होंने अकेले दम पर बिहार की दूसरी पारी को 265 रनों तक पहुंचाया। वे 156 रनों पर नाबाद रहे। उनकी शानदार पारी ने टीम की पारी को संभाला, जबकि उनके और सुमन कुमार (9) के बीच 9वें विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने बिहार को अपनी बढ़त बनाने में मदद की।

बिहार के निर्धारित 208 रन के लक्ष्य के जवाब में असम की शुरुआत खराब रही। असम ने शुरुआत में ही पांच विकेट खो दिए और जब तक वे 70 रन पर पहुंचे, तब तक मैच उनके हाथ से फिसल चुका था।

असम की बल्लेबाजी दबाव में बिखर गई और अंत में वे 164 रन पर आउट हो गए, जिससे बिहार को कड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल हुई।

बिहार के लिए गेंदबाजी का प्रदर्शन शानदार रहा। सत्यम कुमार ने पांच विकेट लिए, जबकि आदित्य राज और सुमन कुमार ने क्रमशः तीन और दो विकेट लेकर बिहार की जीत सुनिश्चित की।

बिहार का अगला मैच 13 नवंबर को त्रिवेंद्रम में केरल के खिलाफ होना है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com