अचानक सुनीता विलियम्स को ये क्या हुआ? लेटेस्ट तस्वीर से हैरत में दुनिया!

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स से जुड़ी छोटी खबर भी दुनिया में बड़ी हेडलाइंस बन जाती है और जब सवाल उनकी सेहत से जुड़ा है, तो फिर दुनिया का चौंकना लाजिमी है.

NASA Astronaut Sunita Williams: अंतरिक्ष में इतिहास रचने वाले महिला एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अब कैसी हैं. स्पेस में उनकी सेहत पर क्या-क्या असर पड़ रहा है. पूरी दुनिया में ये सवाल कौंध रहे हैं और इन सवालों को बल मिला उस तस्वीर से जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आई. उस तस्वीर में ऐसा क्या है, जिसके चलते ये दावा किया जाने लगा कि सुनीता विलियम्स की तबीयत खराब हो गई.

सुनीता विलियम्स की तबीयत खराब?

1 नवंबर को धाकड़ एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने धरती के पार से दिवाली बधाई संदेश भेजा था. उस वीडियो में धाकड़ एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स के हावभाव और चेहरे कोई खास बदलाव नहीं दिखा, लेकिन ISS से आई सुनीता विलियम्स की एक लेटेस्ट तस्वीर ने दुनिया को हैरत में डाल दिया. क्योंकि इस तस्वीर में सुनीता विलियम्स काफी दुबली-पतली नजर आ रही हैं और वजन भी काफी कम दिख रहा है.

सुनीता विलियम्स को अचानक क्या हुआ?

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को अचानक क्या हुआ. क्या बीमारी के चलते तेजी से घटने लगा वजन. भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स से जुड़ी छोटी खबर भी दुनिया में बड़ी हेडलाइंस बन जाती है और जब सवाल उनकी सेहत से जुड़ा है, तो फिर दुनिया का चौंकना लाजिमी है. नासा और डॉक्टर्स भी सुनीता विलियम्स की तबीयत को लेकर टेंशन में आ गए हैं. ISS में अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ बैठी सुनीता के चेहरे में मुस्कान जरूर है, लेकिन फिजिकली वो काफी वीक दिख रही हैं और ऐसा बदलाव बहुत कम वक्त में रिकॉर्ड किया गया.

यहां देखें- सुनीता विलियम्स की ताजा तस्वीर

इसी साल 5 जून को जब सुनीता ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी तब वो काफी फिट थीं. चेहरा भरा हुआ था और बड़ी उम्मीद के साथ वो अपने मिशन पर गईं. मगर अब सेहत में काफी बदलाव दिख रहाहै. गाल भी धंसे दिखाई दे रहे हैं. इस पर नासा ने बयान जारी कर हालात की जानकारी दी. NASA के प्रवक्ता जिमी रसेल ने बताया कि सुनीता विलियम्स और उनके साथ ISS पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री ठीक हैं और नियमित मेडिकल जांच से गुजर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य की जांच फ्लाइट सर्जन कर रहे हैं और सभी का स्वास्थ्य अच्छा है.

आखिर कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स?

सुनीता विलियम्स को यूं तो 8 दिन में भी वापस धरती पर लौटना था. मगर स्पेस क्राफ्ट में आई तकनीकी खामी के चलते सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में ही फंस गई. नासा के प्लान के मुताबिक, सुनीता विलियम्स फरवरी 2025 में लौटकर आएंगी. ऐसे में स्पेस में सुनीता और उनके सहयोगी की सेहत को लेकर कई सवाल हैं. स्पेस में लंबे वक्त तक रहने से हड्डियों और मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है. नजर भी कमजोर हो सकती है. रेडिएशन से कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है. इन सब खतरों को सुनीता विलियम्स कई बार मात दे चुकी हैं. स्पेस वॉक करने वाली वो पहली महिला अंतरिक्ष यात्री है. ऐसे में उम्मीद यही है कि भारत की ये बेटी एक बार फिर इतिहास रचकर लौटेंगी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com