किश्तवाड़ में दो VDG की हत्या के खिलाफ गुस्से में लोग सड़कों पर उतरे, सनातन धर्म संगठन ने किया बंद का आह्वान

किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकियों ने दो Village Defence Guards (VDG) की हत्या कर दी. इसके खिलाफ आज लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है. सनातन धर्म संगठन ने शुक्रवार को Kishtwar में इस हत्या के विरोध में बंद का आह्वान किया. इसके बाद सुबह से ही क्षेत्र में सभी दुकानें बंद हैं और सनातन धर्म के बैनर तले लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का साफ कहना है कि  जब प्रशासन को पहले से इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर थी तो फिर उनके सफाए के  लिए अब तक कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की गई. लोगों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

आतंकियों का पीछा करने की कोशिश की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किश्तवाड़ (Kishtwar) के कुंतवाड़ा (Kuntwara) इलाके के एक पहाड़ी क्षेत्र में कल दो VDG ने आतंकियों की गतिविधि देखी थी. इसके बाद उन्होंने आतंकियों का पीछा करने की कोशिश की. इसी दौरान आतंकियों ने उन्हें देख लिया. अगवा किया और फिर निर्ममता से उनकी हत्या कर दी. इस हत्या की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Muhammad) से जुड़े आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर Kashmir Tiger ने ली है. VDG को दूर रहने की चेतावनी दी है, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

आतंकियों की गतिविधियों के इनपुट मिले हुए हैं

किश्तवाड़ और डोंडा की बात करें तो सुरक्षाबलों को पहले से इन दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की गतिविधियों के इनपुट मिले हुए हैं. बीते कुछ महीनों में आतंकियों ने Rajouri, Poonch, Doda, Kishtwar के साथ-साथ Kathua और Udhampur में भी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है. हालांकि, सुरक्षाबल भी कई आतंकियों को मार गिराने में सफल रहे हैं. लेकिन VDG की हत्या के बाद लोगों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी है और लोग इस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com