फॉर्च्यून इंडिया 500 में शामिल मिंडा कॉरपोरेशन 22 एकड़ जमीन अलॉट, 644 करोड़ का निवेश

यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यून इंडिया 500 में शामिल मिंडा कॉर्पोरेशन को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 24 में 88,638 वर्गमीटर, करीब 22 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की गई है। इस आवंटन से यमुना प्राधिकरण को 644.16 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा और साथ ही 2275 व्यक्तियों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। मिंडा कंपनी गाड़ियों की इग्निशन स्विच, स्टीयरिंग लॉक आदि उपकरणों का उत्पादन करती है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। उस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था प्रधानमंत्री के ही मार्गदर्शन और उनके विजनरी लीडरशिप में उत्तर प्रदेश में भी इस दिशा में आईटी सेक्टर, सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूरे भारत में होने वाले मोबाइल के पार्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग का 55 प्रतिशत काम उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

उन्होंने कहा था कि प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश ने लगातार टॉप अचीवर का दर्जा हासिल किया है। सेमीकंडक्टर, आईटी, डाटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, एमएसएमई टेक्सटाइल और टूरिज्म आदि से संबंधित 27 फैक्टोरियल पॉलिसी वर्तमान में प्रदेश में लागू है। उत्तर प्रदेश में एफडीआई फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों के लिए भी एक हमारी समर्पित नीति है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसी विजनरी लीडरशिप में यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर अपनी इकाइयां लगना शुरू कर रही हैं। जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले विकास की रफ्तार को पकड़ते दिखाई देंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com