सबसे पहले कब आयोजित हुआ था महाकुंभ मेला?

इसका सबसे पुराना उल्लेख हमें प्रयाग महात्म्य में मिलता है जो पहली सहस्राब्दी ईसा पूर्व में लिखा गया था.

मत्स्य पुराण के अध्याय 103-112 में भी प्रयाग की तीन पवित्र नदियों (गंगा, यमुना, सरस्वती) और तीर्थयात्रा की परंपरा का वर्णन विशेष रूप से मिलता है. हालांकि, महाकुंभ मेले का सटीक आरंभ काल अभी भी अनिश्चित है, लेकिन यह माना जाता है कि यह प्राचीन काल से मनाया जाता रहा है. अब इसके प्रमाण कैसे और कब मिले ये भी जान लें.

7वीं शताब्दी के चीनी बौद्ध यात्री ह्वेन त्सांग ने महाकुंभ का सबसे पहला ऐतिहासिक उल्लेख किया है. अपने यात्रा वर्णन में उन्होंने 644 ईस्वी में राजा हर्ष के शासनकाल में प्रयाग के बारे में बताया. उन्होंने इस तीर्थ स्थल को पवित्र हिंदू नगर के रूप में वर्णित किया, जिसमें सैकड़ों मंदिर और बौद्ध संस्थान थे. उन्होंने संगम पर हिंदू स्नान अनुष्ठानों का भी उल्लेख किया है, जिसमें लोगों की आत्मा की शुद्धि के लिए कुंभ मेले में आना बताया गया है.

महाकुंभ मेले के आयोजन का संकेत ऋग्वेद परिशिष्ट में भी मिलता है, और बौद्ध धर्म के पाली ग्रंथों, जैसे मज्झिम निकाय, में इसका उल्लेख पाया जाता है. महाभारत में भी प्रयाग के संगम में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. तीर्थयात्रा पर्व में कहा गया है, जो व्यक्ति माघ मास में प्रयाग में स्नान करता है, वह पापों से मुक्त होकर स्वर्ग को प्राप्त करता है. अनुशासन पर्व में इसे कुंभ तीर्थ का महत्व बताकर सत्य, दान, आत्म-नियंत्रण, धैर्य जैसे जीवन मूल्यों का पालन करने का साधन माना गया है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com