अल्मोड़ा बस हादसे के दोषियों के खिलाफ सरकार करेगी कठोर कार्रवाई : महेंद्र भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में हुई असामयिक मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुए, उनकी आत्माओं को प्रभु श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। वहीं ईश्वर से सभी प्रभावित परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। साथ ही उन्होंने घटना में घायलों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिक रूप से लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही घटना की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। हादसे में हुए घायलों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिले, इसका सरकार पूरा ध्यान रख रही है।

बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। इस भयंकर हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को लेकर गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी। हादसे के समय बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया था। इस बस में लगभग 40 लोग सवार थे। बस जब कुपेल गांव के पास पहुंची तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस हादसे की शिकार हो गई।

हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) सहित क्षेत्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत तैनात किया गया था। समय रहते बचावकर्मी जीवित बचे लोगों को निकालने और घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचाने के काम में जुट गए थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com