बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने यह नारा दिया था. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. इसका असर चुनाव में खूब दिखाई दिया.
उच्चायोग ने की कड़ी निंदा
कनाडा में ओटावा में स्थित भारतीय उच्चायोग ने नवंबर को एक बयान जारी किया. बयान में उन्होंने मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उच्चायोग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि तीन नवंबर को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में भारत विरोधी तत्वों द्वारा फैलाई गई हिंसा को देखा है. उच्चाोयग ने हमले को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए बहुत अधिक चिंतित हैं.
क्या बोले कनाडा के प्रधानमंत्री
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भी हमले की निंदा की. एक्स पर उन्होंने कहा कि हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है. कनाडा के हर नागरिक को अपने धर्म का पालन स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है. हिंदु समुदाय की सुरक्षा करने और घटना की जांच तेजी से करने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.
जानें क्या है पूरा मामला
ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के पास चरमपंथियों और भारत के तिरंगे को थामे एक समूह के बीच झड़प हो गई थी. कट्टरपंथियों ने भारत समर्थकों के समूह पर हमला कर दिया. कुछ लोग सुरक्षा की आस में मंदिर परिसर में घुस घए. जिस वजह से चरमपंथियों ने मंदिर पर हमला कर दिया. ब्रैम्पटन से पहले मिसिसॉगा और विंडसर में भी मंदिरों में इसी प्रकार से तोड़तोड़ का सामना करना पड़ा था.