बाबूलाल मरांडी ने धनवार सीट से किया नामांकन, बोले- भाजपा के ‘पंच प्रण’ से बदलेगा झारखंड

रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।

मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं घुसपैठ को समाप्त करने और राज्य में रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प लेकर धनवार विधानसभा सीट से नामांकन किया है। हमें विश्वास है कि धनवार के साथ-साथ पूरे राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड के साढ़े तीन करोड़ लोगों के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा ने ‘पंच प्रण’ लिए हैं। गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में 11 तारीख को 2,100 रुपए की राशि भेजी जाएगी। लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी घरों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा और इसके साथ ही साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि ‘घर साकार योजना’ के तहत 21 लाख परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराया जाएगा और पांच साल में पांच लाख रोजगार दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दो वर्षों तक युवा साथी योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मरांडी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह स्थित अपने घर में पूजा-पाठ किया और मां तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। वे चांदी का मुकुट पहनकर नामांकन के लिए निकले।

पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने झाविमो के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। उन्हें 52,311 मत मिले थे और उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 34,775 मत मिले थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com