इजराइली हमले में ईरान के दो सैनिकों की मौत, सऊदी-ओमान ने की निंदा

ईरान और सीरिया पर इजराइल के हमले में ईरानी सेना के सैनिक मारे गए हैं. कई देशों ने इसकी निंदा की है. सऊदी अरब और पाकिस्तान ने हमले की निंदा की है.

इजराइल ने ईरान से बदला लिया है. इजराइल ने ईरान और सीरिया पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इजराइल के हवाई हमले में ईरानी सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई है. शनिवार को आईडीएफ ने घोषणा की कि ईरान के कई सैन्य ठिकानों को उन्होंने सफलतापूर्वक निशाना बनाया है. इजराइल ने ईरान को भी साफ चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने तनाव बढ़ाने की कोशिश की तो इजराइल उसका जवाब देगा.

इजराइल के हमले की अब कई देश निंदा भी कर रहे हैं. ओमान ने इजराइली हमले की कड़ी निंदा की है. ओमान ने एक बयान जारी किया है. बयान में ओमान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई तनाव बढ़ाती और शांतिपूर्ण-राजनयिक तरीकों को कमजोर करती है. हमले की मलेशिया ने भी निंदा की है. मलेशिया का कहना है कि हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघ है.

पाकिस्तान ने की इजरायल की  निंदा

पाकिस्तान ने भी इजराइल के हमले की निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मामले को संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन बताया है. पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र को अस्थिर बनाती है. इससे शांति को खतरा पैदा होता है. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और पूरे विश्व से आग्रह करते हैं कि शांति बहाल करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें.

जानें क्या बोला सऊदी अरब 

सऊदी अरब ने भी इजराइल  द्वारा ईरान पर किए गए हमले की निंदा की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है. इसके अलावा, अमीरात एयरलाइन ने शनिवार को ईराक, ईरान, जॉर्डन और इजराइल की उड़ान रद्द कर दी हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com