दिवाली से पहले घर में लगा लें ये पौधे-
मनी प्लांट
आजकल ज्यादातर घरों में मनी प्लांट दिख जाते हैं, यह घर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पौधा है. मनी प्लांट को घर में लगाने से आपके जीवन में खुशहाली आती है साथ ही धन की कमी दूर होती है. ऐसे में दिवाली के दिन घर में मनी प्लांट लगाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. जहां मनी प्लांट होता है उस जगह लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती है.
तुलसी पौधा
तुलसी एक ऐसा पौधा है जो हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है. हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बेहद खास महत्व बताया गया है. तुलसी का पौधे भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, इसे माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
स्नेक प्लांट
घर के मुख्यद्वार पर सर्पगंधा का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसे मुख्य द्वार पर रखने से घर में बुरी ऊर्जा से हमे बचाता है, साथ ही धन को आकर्षित करता है. अगर आप बिजनेस में खूब तरक्की करना चाहते हैं तो दिवाली से पहले घर में इस पौधे को घर में लगाएं.