भारत ने अब तक दो बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया

मौजूदा विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जापान को 3-2 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना रविवार को पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.40 बजे शुरू होगा.

शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने मलेशिया को शूटआउट में 3-1 से मात देकर फाइनल में कदम रखा था और अब भारत के फाइनल में पहुंचने से दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

भारत इससे पहले 2011 और 2016 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ चुका है, जहां दोनों बार उसने पाकिस्तान को पीटकर खिताब अपने नाम किया था.

भारत के लिए सेमीफाइनल में गुरजंत ने 19वें, चिंगलेनसाना ने 44वें और दिलप्रीत ने 55वें मिनट में गोल दागे. वहीं, जापान की ओर से हिरोताका वाकुरी ने 22वें और हिरोताका जेनदाना ने 56वें मिनट में गोल किए.

भारत ने मैच की शुरुआत में ही मिले पेनल्टी कॉर्नर जाया कर दिया. पहले क्वार्टर में दोनों टीमें एक-दूसरे पर दबाव मौका ढूंढ़ती रहीं, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिल सकी.

वहीं, दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में गुरजंत ने शानदार मैदानी गोल कर भारत को 1-0 बढ़त दिला दी. हालांकि भारतीय टीम अपनी इस बढ़त को ज्यादा देर कायम नहीं रख पाई और तीन मिनट बाद ही 22वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हिरोताका ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया और मैच के हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं.

हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों ने एक बार फिर एक-दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए संघर्ष शुरू किया. तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से एक मिनट पहले ही भारत को मैच का चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ. इस बार वरुण के ड्रैग फ्लिक को चिंगलेनसाना ने डिफ्लेक्ट कर गोल पोस्ट की ओर धकेल दिया और भारत को मैच में 2-1 की बढ़त मिल गई.

चौथे और अंतिम क्वार्टर में जापान ने बराबरी करने के लगातार मौका तलाशे, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं होने दिया. मैच के 55वें मिनट में दिलप्रीत ने एक शानदार मैदानी गोल दागकर 3-1 से आगे कर दिया.

हालांकि अगले ही मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर 56वें मिला. लेकिन इस बार हिरोताका जेनदाना ने दागकर स्कोर 2-3 कर दिया. आखिरी के चार मिनटों में भारतीय टीम ने और कोई गोल नहीं होने दिया और 3-2 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com