कृषि संयंत्रों पर मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान -सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को कृषि संयंत्रों में 80 फीसदी अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पहले यह योजना केवल 6 मंडलों पर ही लागू थी। कृषि कुम्भ में मिले फीडबैक के बाद इसे बढ़ाकर 75 जिलों में लागू किया गया है। शाही भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में चल रहे कृषि कुंभ के दूसरे दिन शनिवार को फसल अवशेष प्रबंधन सत्र को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि एक साथ तीन संयंत्रों को खरीदने पर किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा जबकि एक संयंत्र खरीदने पर 50 प्रतिशत की व्यवस्था की गई है। पहले यह योजना पश्चिम के 6 मंडलो पर 30 अक्टूबर तक लागू थी, जिसे बढ़ाकर अब 7 नवम्बर तक कर दिया गया है। किसान पहले आओ पहले पाओ के तहत इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत से नए प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें हमें सफलता भी मिल रही है। किसानों को भी रासायनिक की जगह जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। किसानों के बदलाव के लिये यह शंखनाद किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्मी कंपोस्ट पर भी 80 फीसदी अनुदान की व्यवस्था की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com