पाकिस्तान के इस माह शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक होने वाली है. इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर अपनी बाद स्पष्ट कर दी है.
पाकिस्तान में इस माह शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक आयोजित करने वाला है. यह इस माह की 15 और 16 तारीख को होगा. यह SCO की 23 वीं बैठक होने वाली है. देश पहले ही पड़ोसी मुल्क को यह साफ कर चुका है कि इस बैठक में भातीय पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले हैं. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच इस दौरे में कोई बाइलेट्रल टॉक नहीं होने वाली हैं. जयशंकर ने भारत के रुख को साफ करते हुए कहा था जब तक पाकिस्तान अपना आतंक समर्थित रवैये को नहीं छोड़ता है, दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल टॉक का कोई अर्थ नहीं है. अब इस केस में बौखलाए पाकिस्तान का जवाब सामने आ चुका है.