हिज्बुल्लाह ने पहली बार ‘फादी-1’ मिसाइल का उपयोग किया है. इससे हाईफा में बड़ा नुकसान हुआ है. इजरायली सेना 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार की पहली बरसी मना रही है. इस बीच हिज्बुल्लाह ने ताबड़तोड़ हमलों से इजरायली शहर को दहला दिया है.
हाइफा की ओर से पांच रॉकेट दागे गए
इजरायली पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके क्षेत्र में रॉकेट से हमले हुए हैं. यहां पर एक प्रमुख बंदरगाह भी तैयार किया गया है. इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से हाइफा की ओर से पांच रॉकेट दागे गए हैं. मगर इन्हें इंटरसेप्ट कर लिया गया है. इसकी पहचान कर ली गई है. इसकी समीक्षा हो रही है. इजरायल के उत्तरी गैलिली क्षेत्र तिबेरियास पर 15 रॉकेट दागे गए. इसमें से कुछ को गिरा दिया गया है.
ठिकानों पर उसका सैन्य ऑपरेशन जारी है
उधर इजरायल का कहना है कि दक्षिण लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर उसका सैन्य ऑपरेशन जारी है. वह जमीनी कार्रवाई कर रही है. इन हमलों में दो इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है. इस तरह हिज्बुल्लाह के साथ जंग में अबतक 11 सैनिकों की मौत हो चुकी है.
हमले में 10 अग्निशामकों की मौत हो गई
पीएम नेतन्याहू के अनुसार, भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर पलटवार जरूरी है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के शहर बिंट जेबिल में एक नगरपालिका भवन पर इजरायली हवाई हमले में 10 अग्निशामकों की मौत हो गई. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. हवाई हमलों में दक्षिणी और पूर्वी शहरों में करीब 22 लोगों की मौत हो गई. इजरायल डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि उसकी वायु सेना ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर को उड़ा दिया है.