मारे जाने वालों में दो चीनी नागरिक
बताया जा रहा है कि इस धमाके में मारे गए विदेशी नागरिकों में दो चीनी लोग शामिल है. पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि विस्फोट में “कई पाकिस्तानी के कर्मचारी भी मारे गए हैं, जबकि कई घायल भी हुए हैं. हालांकि, चीनी दूतावास ने तत्काल मरने वालों की संख्या नहीं बताई. दूतावास ने कहा कि विस्फोट देश के सिंध प्रांत में एक बिजली परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया.
बीएलए ने धमाके की जिम्मेदारी
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. जिसने हाल के वर्षों में पाकिस्तान में चल रही परियोजनाओं में शामिल चीनी नागरिकों को निशाना बनाया है. सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आतंकवादी समूह ने कहा है कि उसने कराची हवाई अड्डे से आ रहे चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक उच्च स्तरीय काफिले को निशाना बनाया था.
पोर्ट कासिम पावर जेनरेशन कंपनी में कार्यरत थे चीनी इंजीनियर
चीनी दूतावास के मुताबिक ये सभी इंजीनियर चीन द्वारा वित्त पोषित पोर्ट कासिम पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में कार्यरत थे, ये कंपनी कराची के पास पोर्ट कासिम में दो कोयला बिजली संयंत्र बना रही है. यह विद्युत संयंत्र चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा है, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बनाई जा रही कई ऊर्जा परियोजनाओं और अन्य बुनियादी ढाचे के विकास के लिए पैसा दे रहा है. जिसमें गैस और खनिजों समेत प्राकृतिक संसाधनों की समृद्ध आपूर्ति भी शामिल है.
चीनी दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान में काम कर अपने इंजीनियरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सोमवार को जारी की गई इस एडवाइजरी में पाकिस्तान में अपने नागरिकों और चीनी उद्यमों को सतर्क रहने और सुरक्षा सावधानी बरतने की पूरी कोशिश करने को कहा गया है. दूतावास ने कहा कि वह हमले की पूरी जांच करेगा और हत्यारे को कड़ी सजा देगा.
SCO सम्मेलन से पहले दहला पाकिस्तान
बता दें कि ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रही है. जिसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान की यात्रा करने वाले हैं. सम्मेलन से हुए हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा बड़ा दी गई है.