इस्राइल से युद्ध के बीच ईरान पहुंची India Navy, ईरानी नौसेना ने किया स्वागत

 ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच भारतीय नौसेना ईरान पहुंच गई है. ईरान ने भारतीय नौसेना के युद्धपोतों का वहां स्वागत किया.

भारत के ईरान और इजरायल दोनों से अच्छे रिश्ते

इस्राइल से खास दोस्ती और ईरान के साथ सैन्य अभ्यास, वह भी ऐसे समय पर जब दोनों देश एक-दूसरे को मारने पर उतारू हैं. यह भारत की सधी हुई विदेश नीति का बहुत बड़ा उदाहरण है. भारत के ईरान और इस्राइल दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं, जैसे रूस और यूक्रेन के साथ. दुनिया के ऐसे कुछ ही देश हैं, जिनके दोनों के साथ बेहतर रिश्ते हैं. बता दें, भारत ने ईरान के चाबाहर पोर्ट पर भारी भरकम निवेश किया है.

ईरान को उम्मीद- इस्राइल को समझाएगा भारत

ईरानी राजदूत इराज इलाही ने हाल ही में कहा था कि मिडिल ईस्ट में भारत की भूमिका काफी अधिक महत्वपूर्ण है. इलाही ने इसका कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था कि ईरान और इस्राइल दोनों ही देशों के साथ भारत के करीबी रिश्ते हैं. इलाही को उम्मीद जताई थी कि इस्राइल को समझाने और रोकने में भारत मदद करेगा.

उन्होंने पीएम मोदी के ‘यह युद्ध का युग नहीं है’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा था कि ईरान भी ऐसा ही मानता है. लेकिन जब कोई ईरान की संप्रभुता को चोट पहुंचाए तो ईरान क्या ही करे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com