नसरल्लाह का जनाजा निकालने में डर रहा है Hezbollah, इमाम हुसैन की बगल में दफनाने की उम्मीद

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद से हिजबुल्ला के आंतकी डरे हुए हैं. वह नसरल्लाह के जनाजा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्हें डर है कि इजरायल जनाजे पर हमला कर सकते हैं.

हिजबुल्ला के अधिकारियों को इजरायल का डर

नसरल्लाह को कब दफनाया जाएगा, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. हिजबुल्ला का डर है कि इस्राइल जनाजे पर हमला कर सकता है. इसी वजह से वह पैमाने पर जनाता आयोजित करने से कतरा रहा है. हिजबुल्ला के अधिकारियों ने डर की वजह से बड़े जनाजे को रोक दिया है.

यहां दफना सकते हैं

नसरल्लाह को पिछले सप्ताह ही इजराइल ने ढेर कर दिया था. उसके साथ-साथ कई कमांडर भी ढेर हो गए थे. सूत्रों की मानें तो हिजबुल्ला एक धार्मिक आदेश चाहता है कि उसे अभी नसरल्लाह को अस्थायी रूप से दफनाया जाए और संघर्ष खत्म होने के बाद उसे औपचारिक रूप से दोबारा दफनाया जाए. हालांकि, नसरल्लाह को कहां दफनाया जाएगा, इस बारे में जगहों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसे ईराक या फिर लेबनान में ही दफनाया जा सकता है.

इमाम हुसैैन की कब्र के बगल में दफन हो सकता है नसरल्लाह

कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नसरल्लाह को करबला में इमाम हुसैन स्राइन में दफनाया जा सकता है. यह जगह शिया मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण है. ईराकी प्रधानमंत्री के सलाहकार ने एक्स पर कहा था कि नसरल्लाह को इमाम हुसैन के बगल में दफनाया जाएगा. बता दें, ईराक के सुप्रीम नेता अयातुल्ला खामेनेई पांच साल बाद पहली बार शुक्रवार की नमाज की अगुवाई करेगें. इसे भी नसरल्लाह की मौत से जुड़ा देखा जा रहा है.

हिजबुल्ला का होने वाला चीफ भी ढेर!

हिजबुल्ला के होने वाले प्रमुख हाशेम सैफुद्दीन की मौत की खबर सामने आई है. सैफुद्दीन, हसन नसरल्लाह का भाई था। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफुद्दीन हिजबुल्ला के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ एक बंकर में बैठक कर रहा था, जब इजरायल ने उस पर हमला किया. हालांकि, सैफुद्दीन की मौत की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com