दौलत के मामले में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। 61 साल के मुकेश अंबानी चीन के अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे धनवान शख्स बन चुके हैं। मुकेश ने रिलायंस जियो लॉन्च कर देश में इंटरनेट क्रांति ला दी, साथ ही उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. भी 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश की व्यक्तिगत संपत्ति 43.1 अरब डॉलर (31 खरब रुपये) के पार कर गई है। जैक मा की संपत्ति उनसे 5.2 अरब डॉलर (करीब 4 खरब रुपये) कम है।

अरबपतियों के मामले में गुजरात देश का नंबर वन राज्य है। लेकिन गुजरात के 58 सबसे अमीर अरबपतियों की दौलत को भी एक साथ मिला दें दो वो मुकेश अंबानी के सामने कहीं नहीं टिकते। गुजरात के 58 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 2.54 लाख करोड़ रुपये है, जबकि मुकेश अंबानी के पास 3.71 लाख करोड़ रुपये की दौलत है। आपको बता दें कि खुद  मुकेश अंबानी खुद भी गुजराती मूल के हैं।

देश में अरबपतियों की संख्या और पूंजी के मामले में गुजरात चौथे नंबर पर है। सूबे में 58 मेगा करोड़पतियों के पास 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की पूंजी है। इनमें से 49 लोग अकेले अहमदाबाद में ही रहते हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 71,200 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ गुजरात के अमीरों में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर जाइडस ग्रुप के पंकज पटेल हैं। उनकी पूंजी 32,100 करोड़ रुपये है। एआईए इंजिनियरिंग के भद्रेश शाह के पास 9,700 करोड़ रुपये की पूंजी है। कृष्णभाई पटेल के पास 9,600 करोड़ रुपये की दौलत है और टॉरंट ग्रुप के प्रमोटर्स समीर और सुधीर मेहता के पास 8,300 करोड़ रुपये की पूंजी है। यही नहीं 58 धनकुबेरों में गुजरात की 10 महिलाएं भी शामिल हैं, जो निरमा ग्रुप, टॉरंट ग्रुप और इंटास फार्मा जैसे कारोबारी समूहों से जुड़ी हुई हैं।