इस्राइल पर हमला करने के बाद, Iran ने भारत को लेकर बोल दी इतनी बड़ी बात

ईरान के राजदूत इराज इलाही ने भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. इलाही ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ‘सदी का नया हिटलर’ करार दिया है.

इलाही ने इजरायल को दी चेतावनी

ईरान के राजदूत ने हाल ही एक साक्षात्कार दिया. साक्षात्कार में इलाही ने Iran के हमले को इस्राइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताई. इस्राइल को चेतावनी देते हुए इलाही ने कहा कि अगर इस्राइल ईरानी संपत्तियों और उसके हितों पर हमला करता है तो वह Iran पीछे नहीं हटेगा और ईरान बार-बार उस पर हमला करता रहेगा. उन्होंने कहा कि Iran अपने हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत सजग है और हम इस मामले में मजाक नहीं करते.

इलाही ने आगे कहा कि दुनियाभर के लोग इस्राइल के आतंक को देख रहे हैं. इस्राइल ने सभी मानवाधिकार संधियों का उल्लंघन किया है. लेबनान और गाजा में रक्तपात हो रहा है. दुनिया इस जुल्म को देख रही है.

भारत के Iran और इस्राइल दोनों ही देशों के साथ घनिष्ठ संबंध

ईरानी राजदूत Iraj Elahi ने कहा कि मिडिल ईस्ट में भारत की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. ईलाही ने इसका कारण बताते हुए कहा कि ईरान और इस्राइल दोनों ही देशों के साथ भारत के घनिष्ठ संबंध हैं. इलाही ने उम्मीद जताई कि भारत इस्राइल को समझाने और रोकने में मदद करेगा. पीएम मोदी के ‘यह युद्ध का युग नहीं है’ के बयान का हवाला देते हुए इलाही ने कहा कि Iran भी इस बात को मानता है. लेकिन जब कोई ईरना की संप्रुभता का उल्लंघन करता है तो ईरान क्या ही करे.

ईरान को चुकानी पड़ेगी इसकी कीमत

Iran ने एक दिन पहले करीब 200 मिसाइलों से इस्राइल पर हमला कर दिया. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन हमलों को असफल प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि आयरन डोम सहित अन्य इस्राइली डिफेंस सिस्टम ने 180 से अधिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया. महज कुछ ही मिसाइलें कामयाब हो सकीं. नेतन्याहू ने हमले को Iran की बहुत बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि Iran को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com