ईरान के इज़राइल पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने ईरान जाने वाले के लिए यात्रियों के लिए जारी की एडवाइज़री, कहा बहुत ज़रूरी न हो तो कुछ दिन यात्रा से बचें
ईरान और इज़राईल के बीच जंग जैसे हालात बन चुके हैं कल ईरान की तरफ़ से इज़राइल पर हुए 200 मिसाइलों के हमले से दोनो देशों में यात्रा करना थोड़ा मुश्किल हो चुका है, फ्लाइट्स लेट और बड़ी संख्या में कैंसिल भी हो रही है एक तरफ ईरान के तेहरान जाने वाली कई फ्लाइट्स या तो रद्द कर दी गई हैं या तो फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा रहा है तो वहीं इज़राइल के तेल अवीव की तरफ यात्रा करना भी खतरे से खाली नहीं ऐसे में भारत से तेल अवीव और तेहरान जाने वाली कई फ्लाइट्स और एयरलाइंस की तरफ से एडवाइज़री जारी की जा रही है।
इज़रायल पर इरान के हमले के बाद लफ़्थाँसा एयरलाइन की दो फ़्लाईट जर्मनी में लैंड कराई. ये फ़्लाइट फ़्रैंकफ़र्ट से हैदराबाद और फ़्रैंकफ़र्ट से मुंबई की थीं.
स्विट्ज़रलैंड से भारत आने वाली कई अन्य फ़्लाईट देरी से चलेंगी
एयर इंडिया सूत्रों के अनुसार मिडिल ईस्ट से आने वाली या इस रूट से हो कर आने वाली सभी उड़ानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए कई तरह के एडजस्टमेंट किए जा रहे हैं. असुरक्षित रूट को अवॉयड किया जा रहा है. इसके लिए नॉन स्टॉप उड़ानों को आवश्यकता पड़ने पर ब्रेक जर्नी के माध्यम से भी लाया जा रहा है।
एयर इंडिया ने अपने रूट में भी बदलाव की तैयारी की है भारत से सबसे ज्यादा एयर इंडिया फ्लाइट्ल और लुफ्तहैंसा फ्लाइट्स पर असर पड़ते हुए दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा कई विदेशी एयरलाइंस रूट में कर रही बदलाव
भारत से तेल अवीव और तेहरान जाने वाली या फ़िर एयरस्पेस का इस्तेमाल करने वाली कई एयरलाइंस ने फ्लाइट्स के रूट में बदलाव की तैयारी कर ली है।
एमिरेट्स एयरलाइंस ने इस रूट से गुज़रने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है, 2 और 3 अक्टूबर को इराक जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है एयरलाइंस ने कहा है कि हम ईरान, इज़राइल तनाव पर नज़र बनाए हुए हैं।
कतर एयरवेज़ ने भी सुरक्षा के मद्देनज़र इराक़ और ईरान जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके साथ एतिहाद एयरवेज़ और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने भी एयर स्पेस बंद होने के चलते कई फ्लाइट्स को 3 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया है।