गोवा कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पार्टी लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर की सेहत के बारे में अंधेरे में रख रही है। ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा से उनकी फिटनेस का सुबूत भी मांगा है। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी लगातार झूठ बोल रही है कि मुख्यमंत्री जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे।
देशप्रभु ने कहा कि अगर जरूरत होगी तो कांग्रेस इस मामले को अदालत लेकर जाएगी। ताकि वहां से सरकार को निर्देश मिले और मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का समाचार सार्वजनिक किया जाए। गोवा के 62 वर्षीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का पैंक्रियाज का इलाज चल रहा है। ऐसे में फिलहाल वह अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
बता दें कि पर्रीकर करीब दो हफ्ते पहले ही दिल्ली स्थित एम्स से डिस्चार्ज हुए हैं। गोवा भाजपा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री नवंबर में ऑफिस आना शुरू कर देंगे। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता देशप्रभु ने कहा कि भाजपा मार्च से यही कह रही है वह जल्द ऑफिस आकर कामकाज संभाल लेंगे।