इजरायल ने एक बार फिर से लेबनान पर एयरस्ट्राइक की है. सोमवार को किए गए ताजा हमलों में अब तक 492 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 24 बच्चे और 90 से ज्यादा महिलाएं भी शामिल हैं. इजरायल की इस एयरस्ट्राइक में 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
लेबनान के अधिकारियों की मानें तो ये हमला 2006 में इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद से सबसे घातक हमला है. बता दें कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमलों के जवाब में पिछले कुछ दिनों में कई बार लेबनानी सीमा में बमबारी की है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं.
लोगों को घर खाली करने की दी चेतावनी
हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर को बनाया निशाना
इजरायल ने इस एयरस्ट्राइक के दौरान हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर अली कराकी लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर में था इसी दौरान इजरायल ने इस इलाके में एयरस्ट्राइक की. बता दें कि इससे पहले इजरायल ने पिछले मंगलवार को ही पेजर विस्फोटों से हिजबुल्लाह को हिलाकर रख दिया था.
इस पेजर हमलों में भी हिजबुल्लाह के कई आतंकी मारे गए थे. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से लेकर पिछले सप्ताह हुए पेजर हमलों तक लेबनान में करीब 600 लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर हिजबुल्लाह के ही आतंकी शामिल थे, जबकि 100 से ज्यादा आम लोगों की मौत हुई थी.