जोहो सीईओ ने ओडिशा में चिप प्लांट के लिए 3,034 करोड़ रुपये के निवेश की रिपोर्ट का किया खंडन

नई दिल्ली। क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के सह-संस्थापक और सीईओ श्रीधर वेम्बू की ओर से उन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया गया, जिसमें दावा किया गया था कि जोहो के डायरेक्टर्स से जुड़ी कंपनी ओडिशा में सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए 3,034 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जोहो डायरेक्टर्स की ओर से बनाई गई कंपनी सिलेक्ट्रिक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, ओडिशा के खुर्दा जिले में सिलिकॉन कार्बाइड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 3,034 करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना बना रही है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किए एक पोस्ट में वेम्बू ने लिखा, मैं अफवाहों और अटकलों पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन आज हमारे सेमीकंडक्टर को लेकर जो खबर आई है वह गलत है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोहो की ओर से निवेश प्रस्ताव को लेकर ओडिशा सरकार के साथ गुरुवार को बातचीत की गई थी। राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) सेक्टर में तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें से एक सिलिकॉन कार्बाइड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का प्रस्ताव शामिल है।

जोहो के सीईओ ओर से कहा गया, निवेश प्रस्ताव कई प्रशासनिक संस्थाओं के पास अभी भी लंबित है और निर्णय नहीं लिया गया है। इस समय बस मैं यही कह सकता हूं।

वेम्बू ने मई में इस साल कहा था कि उनकी कंपनी सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन यूनिट में निवेश के ऐलान के लिए तैयार नहीं है।

वेम्बू की ओर से यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया था, जिसमें कहा गया था कि जोहो चिप मैन्युफैक्चरिंग/डिजाइन प्लांट में करोड़ों डॉलर निवेश की योजना बना रही है।

मार्च में जोहो के सह-संस्थापक की ओर से ऐलान किया गया था कि वे तमिलनाडु के तेनकासी जिले में एडवांस चिप डिजाइन सुविधा बनाएंगे।

मौजूदा समय में देश में 1.52 लाख करोड़ रुपये के निवेश से पांच सेमीकंडक्टर सुविधा बन रही हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com