हिंदू समुदाय के लिए बुरी खबर, अमेरिका के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, आरोपियों ने लिखे भारत विरोधी नारे

अमेरिका के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हो गई. न्यूयॉर्क स्थित स्वामीनारायण मंदिर में अपराधियों ने तोड़फोड़ के बाद भारत विरोधी नारे लिखे. भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हमले की निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई. मंदिर के बोर्ड और गेट पर भारत विरोधी नारे लिखे गए. मेलविले शहर के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ होने से हिंदू समुदाय आहत है. मामले में न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्शन लिया है. दूतावास ने हमले की निंदा की है. उन्होंने घटना को आस्वीकार्य बताया.

दूतावास ने किया ट्वीट

न्यूयॉर्क स्थित महावाणिज्य दूतावास ने मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट है. पोस्ट में उन्होंने घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के मेलविले में स्वामीनारायण मंदिर की तोड़फोड़ की घटना अस्वीकार्य है. दूतावास समुदाय के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष हम मामले को रखेंगे. दूतावास ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है.

मामले में हिंदू-अमेरिकी फाउंडेशन ने भी एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के चलते इस सप्ताह के अंत में नासाउ काउंटी में हिंदू समुदाय के लोग इकट्ठे होंगे.

सासंद ने की हमले की निंदा

अमेरिकी सांसद और डेमोक्रेट नेता टॉम सुओजी ने कहा कि स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया. इस घिनौनी हरकतों से मैं हैरान हूं. ऐसी हरकतें गैर अमेरिकी हैं. घृणित अपराध अमेरिका और अमेरिकियों के मूल्यों और सिद्धांतों के विपरीत हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com