कनाडा में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई. ये भूकंप कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में महसूस किया गया. जिससे लोग बुरी तरह से सहम गए.
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भारतीय समयानुसार ये भूकंप देर रात महसूस किया गया.
हाल ही में दिल्ली में भी महसूस किए थे भूकंप के झटके
बता दें कि हाल के दिनों में भारत में भी कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. पांच दिन पहले ही राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा उसके आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी महसूस किए गए थे. यही नहीं इस दौरान चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी जमीन कांपी थी. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी.
इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में में बताया गया था. ये भूकंप जमीन की भीतर 33 किमी की गहराई में आया था. इसके साथ ही पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां ये भूकंप दोपहर में करीब एक बजे आया. बता दें कि भारत में पिछले कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कई बार धरती हिली है. उधर पूर्वोत्तरमें भी भूकंप से कई बार दहशत फैली है.