सत्ताधारी पार्टी, विपक्ष के नेता को जान से मारने की धमकी दे रही है : पवन खेड़ा

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेता विपक्षी नेताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने बुधवार को एक धरना-प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, राहुल गांधी संभल जाओ नहीं तो आने वाले समय में तुम्हारा भी वही हाल होगा जो तुम्हारी दादी का हुआ था। तुम अपने पिता, दादी का इतिहास जान लो।

मारवाह के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। धरना-प्रदर्शन से जुड़े इस कुछ सेकेंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से कहा, जब तरविंदर सिंह मारवाह कांग्रेस में थे तब उनकी इस तरह की मानसिकता नहीं था। वह इस तरह की भाषा नहीं बोलते थे।

उन्होंने कहा कि अब वह भाजपा में जाकर ऐसे बयान दे रहे हैं, तो सवाल उठता है कि देश चलाने वाली पार्टी क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता को सार्वजनिक तौर पर मारने की धमकी दे सकती है क्या। पूरा विश्व देख रहा है, इस बयान से अब भारत की हंसी उड़ रही है। भारत को लोग हैरानी से देख रहे हैं कि भारत ऐसा कैसे हो गया, जहां सत्ताधारी पार्टी विपक्ष के नेता को जान से मारने की धमकी दे देती है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका दौरे पर थे। वहां उनके कुछ बयानों को लेकर भाजपा के नेताओं ने उनकी जमकर आलोचना की है।

राहुल गांधी ने अपने दौरे पर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की है जो भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि के बारे में भी कुछ बयान दिये हैं जिन पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com