पाना चाहते हैं जीवन में सुख-शांति-समृद्धि और उन्नति? तो बस मंगलवार को कर लें ये खास काम

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कुछ उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि और मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

 मंगलवार का दिन बजरंगबली यानी हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए खास माना जाता है.  इस दिन लोग हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करते हैं और उनके निमित्त व्रत भी रखते हैं.  ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपायों का महत्व बताया गया है, जिन्हें करने से मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है और जीवन के सभी शुभ कार्यों में सफलता मिलती है. अगर आप भी अपने जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन इन उपायों जरूर करें. इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

1. सरकारी नौकरी की इच्छा

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों को मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए साथ ही उन्हें पान अर्पित करना चाहिए.  ज्योतिष के अनुसार, इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाएंगे साथ ही आपको मनचाही सफलता मिलेगी और सरकारी नौकरी के योग भी प्रबल हो जाते हैं.

2. मंगल दोष से मुक्ति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में स्थित है, तो आप मांगलिक कहलाते हैं.  ऐसे में मंगल दोष के निवारण के लिए मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करना चाहिए.  इससे मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है और जीवन में आने वाली परेशानियों से राहत मिलती है.

3. हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय

अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में मंगलवार के दिन राम परिवार के साथ बजरंगबली की पूजा करें और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.  इससे साधक के सभी अटके हुए काम बनने लगते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.

4. मनचाही इच्छा की पूर्ति

अगर आपकी कोई मनचाही मुराद है, तो मंगलवार के दिन स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें और विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान हनुमान को लाल रंग के फल, फूल और सिंदूर अर्पित करें और उसी सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं.  इस उपाय से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

5. वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन उधार नहीं देना चाहिए.  इसलिए इस दिन किसी को उधार न दें और न ही किसी से उधार लें.  ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है और धन की समस्या दूर होती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com