कराची के एक शॉपिंग मॉल में उद्घाटन के दिन ही लोगों ने लूटपाट कर दी. इसकी कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके चलते एक बार फिर से पाकिस्तान के लोगों की जमकर आलोचना हो रही है.
पाकिस्तानी लोगों की हरकतों के चलते पड़ोसी देश को हर अक्सर दुनियाभर में शर्मिंदा होना पड़ता है. बावजूद इसके यहां के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. अब पाकिस्तान के लोगों ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया, जिसकी कई वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर उन्हें बुरा भला कर रहे हैं. ये वीडियो एक शॉपिंग मॉल के हैं जिसमें उद्घाटन वाले दिन ही लोगों ने लूटपाट कर दी. वीडियो में लोगों की भीड़ मॉल में सामान की लूटपाट करते देखी जा सकती है.
दरअसल, पाकिस्तान के कराची में एक बिजनेसमैन ने करोड़ों रुपये खर्च कर ड्रीम बाजार नाम का एक शॉपिंग मॉल खोला. उन्होंने मॉल के उद्घाटन से पहले जमकर प्रचार प्रसार किया. साथ ही लोगों को जुटाने के लिए उन्होंने हर सामान को काफी कम कीमत में बेचने का भी ऐलान किया. मॉल प्रबंधन ने लोगों को आकर्षित करने के लिए 50 पाकिस्तानी रुपये से भी कम कीमत में सामान बेचने के वादा किया. फिर क्या था उद्घाटन के दिन ही लोग मॉल में टूट पड़े. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में प्रचार होने की वजह से हर किसी को इस शॉपिंग मॉल के बारे में पता चल गया. जिससे हर कोई सस्ता सामान लेने के लिए यहां पहुंच गया.
भीड़ ने शुरू कर दी लूटपाट
भारी डिस्काउंट की वजह से मॉल में इतनी भीड़ पहुंच गई कि उन्हें संभालना मॉल प्रबंधन पर भारी पड़ गया, फिर क्या था लोगों ने मॉल में लूटपाट करना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इस मॉल में कपड़ों से लेकर घरेलू समान तक सब कुछ कम कीमत में मिलता है. लेकिन उद्घाटन के दिन ही लोगों ने मॉल को लूट लिया. जिससे मॉल को काफी नुकसान उठाना पड़ा. भीड़ को रोकने के लिए जब मॉल प्रशासन ने मॉल का दरवाजा बंद करना चाहा तो लोग लाठी डंडा लेकर दरवाजा तोड़ दिया.
मॉल प्रशासन ने जताया दुख
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा को लेकर वहां पुलिस का बेहतर इंतजाम नहीं था इसलिए हादसा हो गया. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि लोग मॉल के अंदर जाने के लिए बेकाबू हुए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग तो सामान को गाड़ियों में भरकर ले गए. लोगों ने पत्थरों से मॉल के दरवाजे तोड़ दिए और अंदर पहुंच गए.