चाहे कितना भी महंगा कवर खरीद लें.यह बहुत जल्दी गंदे और पीले दिखने लगते हैं. लेकिन बार-बार मोबाइल कवर चेंज करना आसान भी नहीं होता है. आइए जानते हैं इसे कैसे साफ करें.
अगर आपका कवर पीला पड़ गया है या इसमे दाग लग गया है तो आप इसे नमक की मदद से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में नमक डालना है और फिर इस पानी में ट्रांसपेरेंट कवर डालकर कुछ देर छोड़ देना है. बाद में कवर को आप नार्मल पानी की मदद से साफ कर ले.
टूथपेस्ट से हटेगा दाग
ट्रांसपेरेंट कवर पर अगर दाग लग गया है तो आप इसे टूथपेस्ट से हटा सकते हैं. अगर आपके ट्रांसपेरेंट कवर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो इसे साफ करने के लिए आपको टूथपेस्ट की मदद लेनी होगी. टूथपेस्ट को पूरे कवर पर लगाएं और फिर इसकी मदद से कवर की सफाई करें.
बेकिंग सोडा से चमकाएं कवर
घर पर आप चाहें तो सिर्फ बेकिंग सोडा की मदद से भी फोन कवर को चमका सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले गीले टॉवल से कवर केस को पोछ लें. फिर उस पर बेकिंग सोडा छिड़के और टूथब्रश को गीला करके फोन कवर को रब करें. इस दौरान कवर के जिस हिस्से पर पीलापन ज्यादा नजर आए, वहां ब्रश को सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए क्लीन करें.
विनेगर से करें साफ
विनेगर की मदद से भी मोबाइल कवर को साफ कर सकते हैं. इससे फोन पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाते है. इसके लिए आपको एक बड़े से बाउल में मोबाइल का कवर केस रखना है फिर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें. अब एक कप पानी में 2-3 चम्मच सिरका मिलाकर बड़े बाउल में डालें. इस घोल में कुछ देर तक कवर को रखे रहने दें. फिर एक घंटे बाद कवर केस को टूथ ब्रश की मदद से रगड़कर साफ लें.
कुछ न मिले तो डिश सोप ट्राय करें